न्यू साउथ वेल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया
मुंबई इंडियंस ने निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अपना अंतिम मैच पांच विकेट से गंवा दिया लेकिन इस हार के बावजूद टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।मुंबई ने सात विकेट पर 100 रन का मामूली स्कोर बनाया जबकि न्यू साउथ वेल्स ने अपने पांच विकेट 28 रन पर गंवा देने के बावजूद स्टीवन स्मिथ (नाबाद 45) और बेन रोहरर (नाबाद 26) के बीच छठे विकेट के लिए 73 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत 18 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।न्यू साउथ वेल्स ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 101 रन बनाए। टूर्नामेंट में तीन मैचों में उसकी यह दूसरी जीत है। मुंबई ने अपना अभियान चार मैचों में पांच अंकों के साथ समाप्त किया। न्यू साउथ वेल्स के तीन मैचों से चार अंक हैं। मुंबई को अपनी सेमीफाइनल उम्मीदों के लिए दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर उसकी शुरुआत खौफनाक रही और उसने नौ रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। एडन ब्लिजार्ड 1, सरल कंवर 5 और अंबाटी रायुडू 2 रन बनाकर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड आठ रन बनाकर टीम के 27 के स्कोर पर चलते बने।एंड्रयू साइमंड्स नौ रन बनाकर जब आउट हुए तो मुंबई का स्कोर 50 रन था। ऐसे नाजुक समय में जेम्स फ्रेंकलिन ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 100 तक पहुंचाया। राजगोपाल सतीश ने 14 और कप्तान हरभजन सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। न्यू साउथ वेल्स की तरफ से स्टुअर्ट क्लार्क ने सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट और स्टीव ओ कीफे ने 18 रन देकर दो विकेट लिए।जवाब में न्यू साउथ वेल्स ने अपने पांच विकेट सातवें ओवर तक सिर्फ 28 रन तक गंवा दिए। शेन वॉटसन 3, डेविड वार्नर 12, कप्तान साइमन कैटिच 0, डेनियल स्मिथ आठ और मोइसेस हेनरिक्स शून्य पर आउट हुए। उस समय लग रहा था कि मुंबई अपने 100 रन के स्कोर का बचाव कर जाएगी।लेकिन स्मिथ और रोहरर ने मैच विजयी साझेदारी कर मुंबई से मैच छीन लिया। स्मिथ ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन और रोहरर ने 28 गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद 26 रन बनाए। स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।मुंबई की तरफ से अबु नेचिम अहमद ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लसित मलिंगा को 23 रन पर एक विकेट और युजवेन्द्र चहल को 17 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)