• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानसबर्ग , सोमवार, 2 जून 2014 (20:09 IST)

डिविलियर्स और अमला कप्तानी की दौड़ में

एबी डिविलियर्स
FILE
जोहानसबर्ग। ग्रीम स्मिथ की जगह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान संभालने की दौड़ में स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला सबसे प्रमुख उम्मीदवार हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बोर्ड की जोहानसबर्ग में मंगलवार को बैठक होगी जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उसमें नए कप्तान का फैसला होगा। स्मिथ पिछले एक दशक से टीम के कप्तान थे।

दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले स्मिथ ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कप्तान पद के लिए अपनी सिफारिश कर दी है लेकिन आखिरी फैसला बोर्ड को करना है। नए कप्तान की पहली श्रृंखला जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस दौरे में दो टेस्ट मैच खेलेगी। डिविलियर्स अभी 30 साल के हैं और वे स्मिथ के साथ उप कप्तान थे। इसके अलावा वे एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं। वे 40 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। उन्हें इससे पहले कप्तानी का अनुभव नहीं था। शुरू में उन्हें संघर्ष करना पड़ा लेकिन पिछले सत्र में उनकी कप्तानी में सुधार दिखाई दिया। उन्होंने टेस्ट टीम की अगुवाई करने की इच्छा जताई है।

अमला को 2011 में वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था। उन्होंने तीन मैचों में टीम की अगुवाई भी की लेकिन पिछले साल उन्होंने यह पद छोड़ दिया है, लेकिन अमला ने अब चयनकर्ताओं को बताया है कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। (भाषा)