• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 30 मई 2014 (15:30 IST)

टी-20 के लिए फ्लिंटाफ ने की वापसी

एंड्रयू फ्लिंटाफ
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ संन्यास से वापसी करते हुए इस सत्र के इंग्लिश घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए लंकाशर की टीम से जुड़ गए हैं।

इस 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 7 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं, लेकिन चोटों ने उन्हें 2009 में संन्यास लेने के लिए बाध्य कर दिया था।

हालांकि प्रेस्टन में जन्मे फ्लिंटाफ हाल के महीनों में अपनी घरेलू लंकाशर टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और वापसी करने की कोशिश में जुटे हैं जबकि संन्यास के समय उन्हें यह असंभव लग रहा था। उन्होंने इसी काउंटी टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

शुक्रवार को जारी क्लब के बयान में फ्लिंटाफ ने कहा कि मैं एक बार फिर लंकाशर का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। लेकिन पिछले कुछ महीनों में टीम के साथ ट्रेनिंग के बाद मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे खेलने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि मैंने खुद को फिट बनाने के लिए सचमुच कठिन परिश्रम किया है और मुझे उम्मीद है कि हमारा सत्र अच्छा रहेगा। मैं खुश हूं कि मैं भी इसका हिस्सा बन सकता हूं। (भाषा)