• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 3 अक्टूबर 2011 (21:49 IST)

जीत से गंगा के पैर आसमान में

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट
गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर चैम्पियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने वाली त्रिनिदाद टौबेगो टीम के कप्तान डैरेन गंगा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम केप कोबराज के खिलाफ मंगलवार को जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी।

गंगा ने कहा रविवार का दिन हमारा रहा। अब सेमीफाइनल में पहुंचने की हमारी संभावना थोड़ी बढ़ी है। अगर हम अगले मैच में जीत हासिल कर लेते हैं तो सेमीफाइनल में हमें पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

त्रिनिदाद टौबेगो का आखिरी मैच केप कोबराज के साथ है जिसके तीन मैचों से तीन अंक हैं। यह ग्रुप अभी खुला हुआ है लेकिन चेन्नई की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

कप्तान ने कहा हमें पहले के दोनों मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार हमें जीत हासिल हुई है। उम्मीद है कि मेरे देशवासी इस जीत से खुश होंगे। उन्होंने कहा हमारा अगला मैच केप कोबराज से है। हमें उसमें भी जीत हासिल करनी होगी ताकि हम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकें।

'मैन ऑफ द मैच' ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने कहा मैंने कल अच्छी गेंदबाजी की थी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की थी। हमें जीत के लिए लगातार विकेट लेने थे और मुझे खुशी है कि हमें उसमें सफलता भी मिली।

चार ओवर में मात्र आठ रन पर तीन विकेट लेकर चेन्नई को हार झेलने के लिए मजबूर करने वाले नारायण ने कहा मुझे लगता है कि हमारी टीम में सबने अच्छी गेंदबाजी की और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हमें अपना प्रदर्शन बरकरार रखने की जरूरत है। (वार्ता)