सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (15:35 IST)

चोटिल वोएक्स की जगह लेंगे ओनियन्स

चोटिल वोएक्स की जगह लेंगे ओनियन्स -
डरहम के तेज गेंदबाज ग्राहम ओनियन्स भारत के खिलाफ अंतिम दो वनडे और एकमात्र ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में चोटिल तेज गेंदबाज क्रिस वोएक्स की जगह लेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

वोएक्स बायीं जांघ की मासपेशियों में खिंचाव के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘वोएक्स को रविवार को दिल्ली में इंग्लैंड के अभ्यास के दौरान चोट लगी और अब वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे जिसके कारण भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’’

ओनियन्स 23 अक्तूबर को होने वाले चौथे एकदिवसीय से पूर्व मुंबई में टीम से जुड़ेंगे। तेइस वर्षीय वोएक्स पहले दो एकदिवसीय मैचों में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। वह हैदराबाद एकादश के खिलाफ अभ्यास मैचों में खेले थे।

पहले अभ्यास मैच में वोएक्स ने नाबाद 46 रन बनाने के अलावा 30 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जबकि दूसरे मैच में वह 28 रन देने के बावजूद कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। (भाषा)