• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. चैम्पियंस लीग में चेन्नई की सनसनीखेज हार
Written By वार्ता

चैम्पियंस लीग में चेन्नई की सनसनीखेज हार

चेन्नई सुपरकिंग्स
PTI
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का भाग्य उनसे रूठा हुआ है और उनकी चैम्पियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गहरे संकट में फंस गई है। चेन्नई के सामने जीत के लिए मात्र 124 रन का लक्ष्य था लेकिन त्रिनिदाद एंड टौबेगो ने गत चैम्पियन को छह विकेट पर 111 रन पर रोककर टूर्नामेंट में 12 रन से पहली जीत का स्वाद चख लिया।

चेन्नई ने त्रिनिदाद एंड टौबेगो को आठ विकेट पर 123 रन रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था लेकिन उसके बल्लेबाज इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाए। ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र आठ रन पर तीन विकेट लेकर चेन्नई को हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

चेन्नई की तीन मैचों में यह दूसरी हार है जबकि त्रिनिदाद.टौबेगो की तीन मैचों में पहली जीत है। चेन्नई के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और उसका आखिरी मुकाबला न्यू साउथ वेल्स के साथ होना है जिसके तीन मैचों से चार अंक हैं। त्रिनिदाद एंड टौबेगो का आखिरी मैच केप कोबराज के साथ है, जिसके तीन मैचों से तीन अंक हैं। यह ग्रुप खुला हुआ है लेकिन चेन्नई की मुश्किलें बढ गई हैं।

चेन्नई को उसके चोटी के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया। माइकल हसी 13 गेंदों में 12 रन, मुरली विजय (6), सुरेश रैना आठ गेदों में दो रन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 26 गेंदों में 14 रन और कप्तान धोनी 22 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना सके। ड्‍वेन ब्रावो ने 22 गेदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 32 रन और एल्बी मोर्कल ने दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

अंतिम ओवर में फासला इतना ज्यादा हो चुका था, जिसे ब्रावो और मोर्कल निपटा नहीं सके। सुनील नारायण के तीन विकेटों के अलावा रवि रामपाल ने 35 रन पर एक विकेट और केवोन कू पर ने 15रन पर एक विकेट लिया।

कूपर ने बल्लेबाजी में जोरदार हाथ दिखाते हुए मात्र 10 गेंदों में विस्फोटक 28 रन ठोककर त्रिनिदाद, टौबेगो को आठ विकेट पर 123 रन तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टौबेगो टीम की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज विलियम पर्किंस (34) लेंडल सिमंस (20), एड्रियन बराथ (23) और कूपर (28) ही दहाई की संख्या में पहुंच सके।

कूपर ने मात्र 10 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका उड़ाते हुए 28 रन ठोंके। उनकी इस पारी की बदौलत त्रिनिदाद एंड टौबेगो ने आखिरी पांच ओवर में 49 रन बटोरे और 123 रन तक पहुंच सका। सिमंस ने 33 गेंदों पर 20 रन में एक चौका, पर्किंस ने 28 गेंदों में 34 रन में दो चौके और दो छक्के तथा बराथ ने 22 गेंदों में 23 रन में दो चौके लगाए।

चेन्नई की तरफ से डग बोलिंजर ने 30 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शादाब जकाती को 18 रन पर दो विकेट मिले जबकि ड्वेन ब्रावो और आर. अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। (वार्ता)