Last Modified: बेंगलुरु ,
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (00:19 IST)
गेल के तूफान से बेंगलुरु की पहली जीत
WD
विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (86) की तूफानी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के समरसेट को चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 51 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
गेल ने मात्र 46 गेंदों में चार चौके और आठ छक्के ठोकते हुए टूर्नामेंट का दूसरा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और बेंगलुरु को 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। बेंगलुरु टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई।
इसके जवाब में समरसेट की टीम छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। आईपीएल के चौथे संस्करण के उपविजेता चैलेंजर्स की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। टीम के अब तीन मैचों से दो अंक हैं। ग्रुप बी में अभी वारियर्स की टीम तीन मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के चार मैचों से चार अंक हैं।
समरसेट के तीन मैचों से तीन अंक, साउथ ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों से तीन हैं। इस तरह चैलेंजर्स को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ अंतिम लीग मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा बल्कि अन्य मैचों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
'मैन ऑफ द मैच' गेल ने समरसेट के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई करते हुए चार चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। वह पारी में 18वें ओवर में 188 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
तिलकरत्ने दिलशान ने 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन, विराट कोहली ने 22 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन, सौरभ तिवारी ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन, मयंक अग्रवाल ने आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों से 19 रन और अरुण कार्तिक ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रनों का योगदान दिया।
बेंगलुरु की पारी में 14 छक्के और 14 चौके लगे। गेल ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन, विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन, तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन और अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।
गेल ने पारी के 11वें ओवर में जार्ज डाकरैल की गेंदों पर तीन छक्के और 14वें ओवर में मुरली कार्तिक की गेंदों पर दो छक्के जड़े उनकी तूफानी पारी ने ही बेंगलुरु को इस मैच में जबर्दस्त स्कोर दे दिया। बेंगलुरु के 100 रन 10.3 ओवर में और 200 रन 19.3 ओवर में बने। (वार्ता)