गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 30 जून 2014 (18:44 IST)

गुलाबी गेंद से खत्म होगा खेल का रोमांच

गुलाबी गेंद से खत्म होगा खेल का रोमांच -
FILE
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिन-रात के शैफील्ड शील्ड मैचों में इस्तेमाल होने वाली गुलाबी गेंद से क्रिकेट का रोमांच खत्म होने की आशंका जताई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के अगले साल दिन-रात का टेस्ट मैच कराने पर विचार करने के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने गुलाबी गेंद की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए हैं।

पिछले साल मार्च में दिन-रात के शैफील्ड शील्ड मैचों के बाद एसीए ने खिलाड़ियों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया था कि क्या यह प्रयोग सफल है और गुलाबी गेंद के इस्तेमाल का कैसा परिणाम रहता है।

इस सर्वेक्षण का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा। केवल 24 प्रतिशत खिलाड़ियों ने ही माना कि दिन-रात के मैच भविष्य में खेले जाने चाहिए जबकि 11 प्रतिशत ने दिन-रात के शैफील्ड शील्ड मैचों को सफल बताया।

यह पूछने पर क्या गुलाबी गेंद के पारंपरिक लाल कुकाबूरा गेंद की तरह काम करगी? इस पर केवल छह प्रतिशत खिलाड़ियों ने हां कहा।

एसीए के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने कहा खिलाड़ियों की मुख्य चिंता यह है कि गेंदबाजों को यह गेंद बहुत कम गति देती है और बल्लेबाजों के लिए भी स्कोर करना मुश्किल होता है, जिससे क्रिकेट का रोमांच ही खत्म हो जाएगा। (वार्ता)