गिलक्रिस्ट और मार्श के तूफान में उड़ा रॉयल
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (106) और जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श (नाबाद 79) ने धर्मशाला स्टेडियम में चौकों-छक्कों की तूफानी बरसात करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के अहम मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी के साथ टूर्नामेंट के दो विकेट पर 232 रन के रिकॉर्ड स्कोर पर पहुंचा दिया।गिलक्रिस्ट ने मात्र 55 गेंदों पर 106 रन की अपनी अद्भुत पारी में आठ चौके और नौ छक्के लगाए। दूसरी तरफ मार्श ने भी अपने कप्तान के सुर में सुर मिलाते हुए सिर्फ 49 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के ठोके। दोनों बल्लेबाजों ने कुल 15 चौके और 14 छक्के उडाकर बेंगलुरु की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया।पंजाब ने गिलक्रिस्ट और मार्श के तूफान से आईपीएल 4 का नया रिकॉर्ड स्कोर बना दिया। इससे पहले दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 231 रन बनाए थे जिसे पंजाब ने इस बार पार कर लिया। टूर्नामेंट में यह चौथा मौका है जब एक पारी में 200 रन का स्कोर पार हुआ है।दोनों बल्लेबाजों ने 16 ओवर में 206 रन की साझेदारी कर आईपीएल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इससे पूर्व गिलक्रिस्ट और वीवीएस लक्ष्मण ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 2008 में अविजित 155 रन जोड़े थे। गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच शुरू होने से पहले धर्मशाला में कुछ देर के लिए बारिश हुई थी लेकिन मैच शुरू होने तक बारिश थम चुकी थी। मगर उसके बाद धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में गिलक्रिस्ट और मार्श ने चौकों-छक्कों की जो बरसात की उससे न केवल दर्शक भीगते रहे बल्कि पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा हर शॉट पर उछल रही थी।विस्फोटक बल्लेबाजी का ऐसा नजारा इस टूर्नामेंट में अब तक देखने को नहीं मिला। पॉल वल्थाटी हालांकि 20 रन बनाकर चार्ल लेंगवेल्ट की गेंद पर सौरभ तिवारी को कैच थमा बैठे मगर बेंगलुरु की यह खुशी क्षणिक रही। इसके बाद तो गिलक्रिस्ट और मार्श ने जैसे बेंगलुरु को धोकर रख दिया।सात ओवर तक पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 41 रन था लेकिन इसके बाद गिलक्रिस्ट और मार्श तूफान बनकर बेंगलुरु पर टूट पड़े। पारी के आठवें ओवर में श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर गिलक्रिस्ट ने एक छक्का और एक चौका जड़ा जबकि मार्श ने भी एक छक्का और एक चौका जड़ दिया।नौवें ओवर में क्रिस गेल की लगातार दो गेंदों पर गिलक्रिस्ट ने छक्के मारे और अगले ओवर में लेंगवेल्ट की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए। पारी के 15वें ओवर में मार्श ने वान डेर वाथ की गेंदों की जबर्दस्त धुनाई की। इस ओवर में छह गेंदों पर तीन छक्कों और तीन चौकों सहित कुल 30 रन पड़े।पारी के आखिरी ओवर में गिलक्रिस्ट ने लगातार दो चौके लगाते हुए अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया और क्रिस गेल के उपलब्धि की बराबरी कर ली। वह इस ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक पंजाब एक विशाल स्कोर बना चुका था।बेंगलुरु के गेंदबाजों की हालत का अंदाजा उनके विश्लेषण से लगाया जा सकता है। वान डेर ने चार ओवर में 50 रन, गेल ने चार ओवर में 35 रन, अरविंद ने चार ओवर में 36 रन और अभिमन्यु मिथुन ने तीन ओवर में 29 रन दिए जबकि लेंगवेल्ट ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। (वार्ता)