गंभीर की वापसी, युवी को नहीं मिला मौका
बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा
मुंबई। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज इंग्लैंड दौर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जबकि ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज पंकज सिंह को भी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान तथा स्पिनर हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा को टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने चयन पैनल की मैराथन बैठक के बाद टीम घोषित की। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति ने इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भी टीम का चयन किया। सुरेश रैना इस टीम की अगुवाई करेंगे। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को इस दौरे से विश्राम दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि रैना वनडे में अपनी खराब फार्म के कारण आईपीएल से पहले बांग्लादेश में हुए एशिया कप का सदस्य नहीं था।स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 15, 17 और 19 जून को होने वाले मैचों के लिए विश्राम दिया गया है। जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह बनाई है जबकि आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले रोबिन उथप्पा की वापसी हुई है। बांग्लादेश जाने वाली टीम में महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव और गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के रूप में दो नए चेहरे हैं। इंग्लैंड दौरा 26 जून से शुरू होगा और सात सितंबर तक चलेगा। इस बीच पांच टेस्ट, पांच एकदिवसीय मैच और एक ट्वेंटी . 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही थी क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी शुरू में खराब प्रदर्शन करने के बाद फार्म में वापसी की।इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेला था। राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को रणजी सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम दिया गया जिसमें उन्होंने 45 विकेट लिए लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले संभावित खिलाड़ियों में नहीं गिना जा रहा था। बिन्नी का चयन हैरानी भरा रहा लेकिन चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी मध्यम गति की गेंदबाजी पर ध्यान रखा। बिन्नी और पंकज को छोड़कर इंग्लैंड दौरे की टीम में कोई और चौंकाने वाला नाम नहीं है। वहां की परिस्थितियों में देखकर इसमें कई तेज गेंदबाज रखे गए हैं। टीम में सात तेज गेंदबाज हैं जिनकी अगुवाई ईशांत शर्मा करेंगे। उनके अलावा अश्विन और जडेजा के रूप में दो स्पिनर रखे गए है। अनुभवी गंभीर को जोड़ने के अलावा बल्लेबाजी लाइन अप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुरली विजय और शिखर धवन दो सलामी बल्लेबाज है। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और रोहित शर्मा का नंबर आता है। रिद्धिमान साहा को धोनी के बैकअप के रूप के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में लिया गया है। बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम : सुरेश रैना (कप्तान), रोबिन उथप्पा, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रिद्धिमान साहा, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।इंग्लैंड दौरे के लिए टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, ईशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, रिद्धिमान साहा, पंकज सिंह। (भाषा)