शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (17:21 IST)

करियर का सबसे कड़ा दौर:ईशांत

करियर का सबसे कड़ा दौर:ईशांत -
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग को अपने करियर का सबसे कड़ा दौर करार देते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की कड़वी यादों को भुलाकर इंग्लैंड में अगले महीने वाले ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

ईशांत आईपीएल में स्वयं प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स तो केवल तीन मैच में ही जीत दर्ज कर पाई और सबसे निचले पायदान पर रही। आलम यह रहा कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम को लगातार नौ मैच में हार का सामना करना पड़ा।

दाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज एक कार्यक्रम में कहा कि मैं इससे पहले दिल्ली और भारत की तरफ से खेला लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जबकि हमारी टीम लगातार नौ मैच हारी हो। यह मेरे करियर का सबसे कड़ा दौर था। मैंने कभी इतने करीबी मैच सुपर ओवर कैच छोड़ना और लगातार हार नहीं देखी थी। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए सबक था।