शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कमाल कर सकते हैं स्पिनर:मांजरेकर

कमाल कर सकते हैं स्पिनर:मांजरेकर -
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने 5 जून से शुरू होने वाली विश्वकप ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप से पहले बल्लेबाजों को स्पिनरों से आगाह करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका की तरह की इंग्लैंड में भी स्पिनर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ सकते हैं।

मांजरेकर ने कहा पहले माना जा रहा था कि यह प्रारूप स्पिनरों के लायक नहीं है कि यह अच्छा हुआ है कि आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ और वहाँ स्पिनरों ने अपनी खास छाप छोड़ी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की सपाट पिचों पर भी स्पिनर अपना कमाल दिखा सकते हैं।

उन्होंने इसके साथ ही बल्लेबाजों को धीमी गति के गेंदबाजों को खेलने की तरतीब भी बतायी। मांजरेकर ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी के अनावरण के अवसर पर कहा कि ट्वेंटी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कौशल चाहिए। बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ यदि अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल करता है तो इससे वह फायदे में रहेगा।

इस अवसर पर मौजूद अकरम ने भी उनकी हाँ में हाँ मिलाते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में जिन मैदान पर यह चैंपियनशिप होगी उनमें अधिकतर सपाट हैं। नॉटिंघम ओवल और लॉर्ड्स बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हैं और हो सकता है कि ऐसे में स्पिनर अहम भूमिका निभाएँ।