Last Modified: मीरपुर ,
सोमवार, 11 जनवरी 2010 (00:37 IST)
उपमहाद्वीप में निरंतरता बनाए रखना मुश्किल-जहीर
भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि एकदिवसीय मैचों में पावर-प्ले की शुरुआत ने उपमहाद्वीप की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के गेंदबाजों के काम को मुश्किल कर दिया है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के लिए त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान उन्हें लताड़ लगाई लेकिन जहीर ने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट के नये नियमों ने उनका काम मुश्किल कर दिया है विशेषकर उन पिचों पर जो तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होती।
उन्होंने कहा कि टीम के मैच जीतने के लिए गेंदबाजी में निरंतरता अहम होती है लेकिन उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंदबाजी करना तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम है। इसके बाद पावर-प्ले हैं, जिन्होंने काम को और मुश्किल कर दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद जहीर ने कहा कि हम अच्छा प्रदर्शन करने और गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अधिकतर उपमहाद्वीप की बल्लेबाजी पिचों पर गेंदबाजी करना तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल होता है। (भाषा)