बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: साउथम्प्टन , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (22:25 IST)

इयान बेल के टेस्‍ट क्रिकेट में 7000 रन

इयान बेल के टेस्‍ट क्रिकेट में 7000 रन -
FILE
साउथम्प्टन। गैरी बैलेंस (156) के बाद इयान बेल ने भी शतक ठोक डाला जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट पर 452 रन बनाकर विशाल स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए।

बेल चायकाल तक 216 गेंदों में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद थे और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 7000 रन पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए। बेल के साथ चायकाल के समय इस मैच में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर जोस बटलर 13 रन बनाकर नाबाद थे।

इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया। बैलेंस 104 और बेल 16 रन पर नाबाद थे। बैलेंस 288 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 156 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 358 रन था।

बैलेंस का विकेट 355 के स्कोर पर गिरा। पार्टटाइम ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा ने बैलेंस को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। बैलेंस और बेल ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की।

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सत्र में जो रूट (3) और मोईन अली (12) के विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी। भुवनेश्वर ने 34 ओवर में 93 रन पर दो विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)