Last Modified: कराची ,
रविवार, 10 जनवरी 2010 (18:24 IST)
इंतिखाब कोचिंग के लिए उपयुक्त नहीं-कासिर उमर
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज कासिम उमर ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच इंतिखाब आलम और उनके सहयोगी स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कप्तान मोहम्मद यूसुफ की अगुआई वाली टीम को आगे बढ़ने के लिए एक प्रेरणादायी व्यक्ति की जरूरत है।
उमर ने एक साक्षात्कार में कहा इंतिखाब राष्ट्रीय टीम की कोचिंग के लिए सही व्यक्ति नहीं है। मुझे याद है जब मैं उनकी अगुआई में खेलता था। जब वह मैनेजर और कोच थे, वे हमेशा मुझे हतोत्साहित करते थे और मेरे चयन को पैसे की बरबादी कहते थे।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करता था फिर भी इंतिखाब मुझे हतोत्साहित करते थे। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में वह क्या कहेंगे। (भाषा)