Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 29 मई 2014 (23:01 IST)
इंग्लैंड में अभ्यास मैच से मिलेगी मदद : पुजारा
FILE
मुंबई। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच खेलने से भारत को हालात के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी।
पुजारा ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के मैच से पहले कहा, हमारे पास समय है जो अच्छी बात है। हमारे पास टेस्ट मैच से पहले दो अभ्यास मैच हैं जो अच्छी बात है। हमारे पास तैयारी का काफी समय है।
इंग्लैंड दौरा 26 जून को लीसेस्टर में तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा। उसके बाद डर्बीशर (1 से 3 जुलाई) में दूसरा अभ्यास मैच होना है। पुजारा को बांग्लादेश में होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है।
पुजारा ने कहा, उम्मीद है कि मुझे इस बार एक मैच खेलने का मौका मिलेगा। सभी युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा मौका है। बांग्लादेश की टीम अच्छी है और उसे उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होगा। (भाषा)