शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 रनों से हराया

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 रनों से हराया -
कप्तान एलिस्टेयर कुक शतक (102) के बाद स्टीवन फिन की बेहतरीन गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 रन से जीता था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड चार मैचों की सिरीज में 2-0 से आगे हो गया है।

FILE
कुक के चौथे वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 230 रनों पर ही सिमट गई। मिस्बाह उल हक और इमरान फरहत ने समान रूप से 47-47 रन बनाए। स्टीवन फिन चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

इससे पहले कुक 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा करने के बाद 41वें ओवर में टीम के 194 रन के स्कोर पर आउट हुए। कुक ने पहले विकेट के लिए केविन पीटरसन (26) के साथ 67 रन की साझीदारी की। उन्होंने जोनाथन ट्रॉट (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

पीटरसन ने 46 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए, जबकि ट्रॉट ने 38 गेंदों में सिर्फ एक चौका लगाया। सईद अजमल ने पीटरसन को पगबाधा किया और एजाज चीमा ने ट्रॉट का विकेट झटका।

कुक ने इसके बाद रवि बोपारा (58) के साथ तीसरे विकेट के लिए (78) रन की मजबूत साझीदारी की। शाहिद अफरीदी ने उन्हें 194 रन के टीम स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच कर पाकिस्तान को सबसे बड़ी सफलता दिला दी। बोपारा ने 66 गेंदों की पारी में चार चौके जड़े जबकि इयॉन मोर्गन 29 गेंदों में एक छक्के के सहारे 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

चीमा 49 रन पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अफरीदी और अजमल को एक-एक विकेट मिला। (वेबदुनिया/वार्ता)