• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर (भाषा) , रविवार, 27 अप्रैल 2008 (22:45 IST)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का दौरा

भारत-इंग्लैंड दिवसीय श्रृंखला दौरा
नवंबर में कानपुर के ग्रीन पार्क में प्रस्तावित भारत-इंग्लैंड एक दिवसीय श्रृंखला के एक मैच के लिए आज इंग्लैंड का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कानपुर पहुँचा और उसने स्टेडियम के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया।

आज शाम ग्रीन पार्क पहुँचे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सिक्यूरिटी इंचार्ज रिचर्ड डिक्सन तथा विन्सटन कार ने सबसे पहले पिच का जायजा लिया उसके बाद यह दल पैवेलियन और मीडिया सेन्टर भी गया और वहाँ के इन्तजामों पर नजर डाली।

प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद एसपी सिटी महेश मिश्रा के अनुसार इंग्लैंड के प्रतिनिधिमंडल ने खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान लैंड मार्क होटल को भी देखा और खिलाड़ियों को किस तरह की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी इस पर विस्तार से चर्चा की।

इंग्लैंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ बीसीसीआई के सुरु नायक भी मौजूद थे।