गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंग्लैंड के लिए अविश्वसनीय रहा यह वर्ष

इंग्लैंड के लिए अविश्वसनीय रहा यह वर्ष -
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन को लगता है कि भारत के हाथों वनडे सिरीज में मिली 0-5 की करारी शिकस्त भी उनकी टीम की उस चमक को फीकी नहीं कर सकती जो उसने इस वर्ष में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की है। उन्होंने इस वर्ष को अपनी टीम के लिए ‘अविश्वसनीय’ करार किया।

इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट और ट्वेंटी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है और ब्रेसनन ने कहा कि क्रिकेट के इन दो प्रारूपों में नंबर एक पर रहना भी उपलब्धि है।

ब्रेसनन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘क्रिकेट के तीन प्रारूपों में से दो में नंबर एक होना, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर होना शानदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल हम जिस तरह से खेले हैं, वह शानदार था लेकिन हम अब भी सुधार की कोशिश कर रहे हैं।’’

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे का अंत शनिवार को हुए एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से करने में सफल रही।

टीम के लिए यह वर्ष यादगार रहा है, जिसमें उसने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखने के साथ भारत को इस साल के शुरू में अपनी सरजमीं पर खेल के तीनों प्रारूपों में वाइटवॉश किया। महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरों से इस महीने भारतीय सरजमीं पर 0-5 से मिली हार ही उनके लिए एकमात्र निराशा रही।

ब्रेसनन ने कहा कि साल के सुखद क्षत्रों में एशेज जीतना सबसे ज्यादा अहम था और जब इंग्लैंड को भारत को 4-0 से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा दी गई तो यह क्षण भी यादगार रहा। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हमें कई बार अच्छा समय देखने को मिला। इसमें से एक को महत्वपूर्ण करार करना मुश्किल होगा लेकिन यह अविश्वसनीय वर्ष रहा।’’

ब्रेसनन ने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों से चल रही कड़ी मेहनत का फल नंबर एक टेस्ट दर्जा हासिल करके मिलना शानदार था। हमने चार साल पहले इस पर अपनी निगाहें लगाई थीं और हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी अपने क्रिकेट के सभी विभागों में सुधार की कोशिश कर रहे हैं। यह बैटरी दोबारा चार्ज करने का समय है और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।’’ (भाषा)