• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , शनिवार, 26 अप्रैल 2008 (13:50 IST)

आईसीसी ट्रॉफी की सुरक्षा के बारे में चर्चा

पीसीबी आईसीसी ट्रॉफी सुरक्षा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रतिनिधियों ने सितम्बर में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा योजना और अभ्यास स्थानों के बारे में शुक्रवार को चर्चा की।

पीसीबी के क्रिकेट अभियानों के निदेशक जाकिर खान ने बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने सुरक्षा योजना पर चर्चा की और आईसीसी के दो और प्रतिनिधिमंडल के यहाँ की यात्रा पर आने पर इस संबंध और बातचीत होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के अगले महीने यहाँ की यात्रा पर आने की संभावना है। चार अभ्यास स्थलों पर चर्चा हो रही है और ये सभी लाहौर में हैं। इसमें से तीन स्थलों के बारे में सहमति बन गई है। जाकिर ने कहा कि आईसीसी के मुख्य क्यूरेटर एंडी एटकिनसन की रिपोर्ट के बाद जिन तीन स्थलों पर सहमति बनी है उनमें बाग-ए-जिन्ना, एचिसन कॉलेज और मुरीद के अकादमी शामिल हैं।

इसके साथ ही चौथे स्थल के रूप में शेखपुरा स्टेडियम पर चौथे स्थल के रूप में सहमति बन सकती है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार हो रहा है और इसमें विश्व की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी।