• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईसीसी की वार्षिक बैठक दुबई में

आईसीसी दुबई वार्षिक बैठक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक इसके परंपरागत स्थल लंदन के लॉर्ड्स के बजाए अब आईसीसी के मुख्यालय दुबई में होगी।

आईसीसी की जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईसीसी बोर्ड ने बैठक स्थल को लॉर्ड्स से हटाकर संयुक्त अरब अमीरात ले जाने का फैसला किया है, ताकि सभी प्रतिनिधियों को आसानी से इसमें शामिल होने की अनुमति मिल सके।

उल्लेखनीय है कि जिम्बाव्वे क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पीटर चिंगोका को वीजा मिलने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर 29 जून से चार जुलाई तक लॉर्ड्स में प्रस्तावित इस बैठक का स्थल बदला गया है।

छह दिनों तक चलने वाली इस बैठक में इंग्लैंड के डेविड मोर्गन आईसीसी के अध्यक्ष और हारून लोरगेट मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे।