शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , रविवार, 10 फ़रवरी 2013 (00:23 IST)

अर्धशतकों को शतकों में बदलने की जरूरत- अम्बाती रायुडू

अर्धशतकों को शतकों में बदलने की जरूरत- अम्बाती रायुडू -
FILE
शेष भारत के बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 118 रन की पारी खेली और वे अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अर्धशतकों को शतकों में बदलने की जरूरत है।

रायुडू ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे अपने आगे के करियर में इन अर्धशतकों को शतक में बदलने की जरूरत है। मैंने शतकों से ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। अर्धशतकों की संख्या 27 है। शतकों की संख्या बढ़नी चाहिए। उम्मीद है कि मैं आगे इनकी संख्या बढ़ा पाऊंगा।

उन्होंने शनिवार को ईरानी कप मैच खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14वां शतक जमाया। उन्होंने कहा कि मैंने पहली पारी में अपना विकेट खो दिया था इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे बल्लेबाजी करते रहना है, भले ही मैं कितने भी रन बनाऊं।

रायुडू अब हैदराबाद की जगह बड़ौदा टीम में खेलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से निराश हूं कि मैं बड़ी शतकीय पारियां नहीं खेल सका हूं, लेकिन मैंने मुश्किल हालात में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं, उससे खुश हूं। (भाषा)