शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (12:53 IST)

अकरम की पीसीबी को सलाह

अकरम की पीसीबी को सलाह -
पाकिस्तान से विश्व कप मैचों के छीने जाने के बाद वहाँ के क्रिकेट बोर्ड के व्यवहार की आलोचना करते हुए महान ऑलराउंडर वसीम अकरम ने आज यहाँ कहा कि पीसीबी को पहले सुध लेनी चाहिए थी और अब हायतौबा मचाने से कोई असर नहीं पड़ेगा।

आईसीसी ने पाकिस्तान को सुरक्षा व्यवस्था खराब होने के कारण 2011 में उप-महाद्वीप में होने वाले विश्व कप की मेजबानी से महरूम कर दिया। पीसीबी ने आईसीसी से उसके बदले के मैच दुबई या अबुधाबी जैसे तटस्थ स्थानों पर आयोजित करने के लिए कहा है। यही नहीं उसने आईसीसी के फैसले को चुनौती देने की धमकी भी दी है।

अकरम ने कहा कि पीसीबी को पहले ही इससे बेहतर तरीके से निबटना चाहिए था। यह सभी को पता था कि क्या हो सकता है लेकिन तब वे (पीसीबी) चुप बैठे रहे। पीसीबी को तब थोड़ा समय माँगना चाहिए था और बताना चाहिए कि सुरक्षा व्यवस्था सुधरेगी जैसे कि मुझे भी उम्मीद है। मुझे लगता है कि अब हरकत में आकर कुछ नहीं होगा।