गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe defeats afghanistan in two days in a test match
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (21:00 IST)

अहमदाबाद से अबू धाबी, दो लगातार टेस्ट 2 दिन में खत्म, अफगानिस्तान दूसरी बार 2 दिन में हारी टेस्ट

अहमदाबाद से अबू धाबी, दो लगातार टेस्ट 2 दिन में खत्म, अफगानिस्तान दूसरी बार 2 दिन में हारी टेस्ट - Zimbabwe defeats afghanistan in two days in a test match
अबु धाबी: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट दो दिन में समाप्त होने की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को शेख जायेद स्टेडियम में पहले टेस्ट में दो दिन के अंदर 10 विकेट से धूल चटा दी।जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पहले दिन मात्र 131 रन पर ढेर कर दिया था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी 15 विकेट गिरे, 5 जिम्बाब्वे के और 10 अफगानिस्तान के। 
 
जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स (105) के शानदार शतक से पहली पारी में 250 रन बनाकर 119 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 135 रन पर ढेर हो गयी। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।अफगानिस्तान के कप्तान सीन विलियम्स को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले पहले दिन के अपने स्कोर 133 रनों पर 5 विकेट के स्कोर से जिम्बाब्वे ने खेलना शुरु किया तो बाएं हाथ के बल्लेबाज कप्तान सीन विलियम्स ने मुश्किल पिच पर गजब की परिपक्वता दिखाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और शतक तक पहुंचे। 174 गेंदो पर उन्होंने 10 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। 
 
वहीं अफगानिस्तान की दूसरी पारी शुरुआत से ही ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आयी। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया इब्राहिम ने 145 गेंदो में 76 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे। 
 
लगातार दो टेस्ट दो दिन में हुए खत्म
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टेस्ट भी दो दिन ही चल पाया था। यहां भी विजयी टीम (भारत) 10 विकेट से जीती थी। यह मैच कुल 140 ओवर (842) गेंदो तक चल पाया था। 
 
हालांकि अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच ओवरों के लिहाज से इस टेस्ट मैच से बड़ा रहा। इस टेस्ट में कुल 168 ओवर (1009) गेंदे फेंकी गई। 
 
अफगानिस्तान की किसी टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी हार
इससे पहले 2018 में भारत ने अफगानिस्तान को बेंगलुरू में दो दिन में हरा दिया था। इन दो दिनों में दोनों टीमें 140.2 ओवर या 842 गेंदे ही खेल पाई। यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच था।
ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी को देख बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज (वीडियो)