बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (14:42 IST)

संन्यास के सवाल पर युवराज का जवाब- जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा

संन्यास के सवाल पर युवराज का जवाब- जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा - Yuvraj Singh
मुंबई। युवराज सिंह का क्रिकेट भविष्य पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस क्रिकेटर ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि समय आ गया है तो वे सबसे पहले संन्यास ले लेंगे।
 
राष्ट्रीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज पिछले कुछ समय में आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने रविवार को नए सत्र का शानदार आगाज किया।
 
आईपीएल के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 37 रनों की हार के बाद युवराज ने कहा कि जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा। विश्व टी-20 2007 और 2011 विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे युवराज ने हालांकि स्वीकार किया कि कभी-कभी वे खेलना जारी रखने को लेकर अनिश्चित हो जाते हैं।
 
इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 2 साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे और मैं फैसला नहीं कर पाया कि मुझे क्या करना है? युवराज ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने आत्मविश्लेषण किया तो पाया कि वे अब भी खेल का लुत्फ उठा रहे हैं, जैसा कि वे अंडर-16 क्रिकेटर के रूप में करते थे और राष्ट्रीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, हर गरीब की आय 6 हजार रुपए प्रति माह करने का ऐलान