बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Younis Khan, Misbah ul Haq
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 17 दिसंबर 2015 (17:39 IST)

'आइकन' सूची में नाम न होने से यूनुस, मिस्‍बाह नाराज

'आइकन' सूची में नाम न होने से यूनुस, मिस्‍बाह नाराज - Younis Khan, Misbah ul Haq
कराची। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान और मिस्बाह उल हक ने अगले वर्ष फरवरी में शुरू  होने जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में आइकन खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुने जाने पर दुख जताया है। 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सरीखा यह टूर्नामेंट पीएसएल यूएई में 4 से 23 फरवरी तक खेला  जाएगा जिसके लिए बुधवार को आइकन खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल की आइकन खिलाड़ियों की सूची में मौजूदा टेस्ट कप्तान मिस्बाह और पूर्व कप्तान यूनुस को शामिल नहीं किया है। मिस्बाह और यूनुस दोनों ने ही पीसीबी द्वारा  नजरअंदाज किए जाने पर निराशा जताई है और बोर्ड को अपनी नाराजगी से अवगत कराने का भी निर्णय  किया है। 
 
यूनुस ने इसी वर्ष नवंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वे अभी भी ट्वंटी-20 क्रिकेट  खेलते हैं जबकि वर्ष 2009 में पाकिस्तान को पहली और एकमात्र बार अपनी कप्तानी में आईसीसी  ट्वंटी-20 का खिताब दिलवा चुके हैं।
 
पीसीबी ने राष्ट्रीय टीम के 2 सीनियर खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तानी टीम के ट्वंटी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज को भी आइकन खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा है। (वार्ता)