शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World test chapionship : Virat Kohli Rohit Sharma
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated :नार्थ साउंड , बुधवार, 21 अगस्त 2019 (20:37 IST)

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : विराट कोहली दे सकते हैं रोहित शर्मा को मौका

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : विराट कोहली दे सकते हैं रोहित शर्मा को मौका - World test chapionship : Virat Kohli Rohit Sharma
नार्थ साउंड, एंटीगा। आईसीसी की पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आगाज गुरुवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से हो रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। 
 
ऐसी खबरें मिल रही हैं कि विराट कोहली इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारने का मन बना चुके हैं। रोहित टी20 और वनडे के एक्सपर्ट सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन टेस्ट मैच में वे 27 टेस्ट मैच खेलकर 1585 रन ही बना सके हैं। 
 
22 से 26 अगस्त तक खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को टीम इंडिया जीतती है तो बतौर कप्तान विराट की यह 27वीं टेस्ट जीत होगी और वे पूर्व कप्तान धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 
 
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट यदि वनडे की तर्ज पर टेस्ट मैच में भी सैकड़ा जड़ देते हैं वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 19 शतक जमाए हैं।
 
जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम को टीम इंडिया गंभीरता से ले रही है। भले ही टीम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया के कप्तान भी इस मैच को जीतकर आईसीसी की पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दोनों टीमों के अंतिम 11 खिलाड़ी इनमें से चुने जाएंगे।
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा ।
 
वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान) क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेस, रकहीम कार्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायेर, शाइ होप, कीमो पाल, केमार रोच। 
ये भी पढ़ें
पत्नी पर किया कमेंट, सोशल मीडिया पर छा गए वीरेंद्र सहवाग