शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies beat Sri Lanka by 3 wickets, take T20 series 2-1
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मार्च 2021 (10:25 IST)

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, टी-20 श्रृंखला जीती

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, टी-20 श्रृंखला जीती - West Indies beat Sri Lanka by 3 wickets, take T20 series 2-1
ओसबोर्न। फैबियन एलेन ने 19वें ओवर में तीन गगनदायी छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 3 विकेट से जीत दिलाई। इससे कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
 
श्रीलंका के 4 विकेट पर 131 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने लड़खड़ा गई और 17 ओवर के बाद उसका स्कोर 7 विकेट पर 105 रन था तथा उसे 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत थी।
 
जैसन होल्डर ने स्पिनर वानिंडुडु हसरंगा का 18वां ओवर खेला और इसमें फ्री हिट पर एक छक्का भी लगाया। अब वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी। 
 
एलेन ने 19वें ओवर में अकिला धनंजय की पहली, तीसरी और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 134 रन पर पहुंचाया। एलेन ने 6 गेंदों पर 21 रन बनाने के अलावा 4 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट भी लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में 4 विकेट से जबकि श्रीलंका ने दूसरे मैच में 43 रन जीत दर्ज की थी।
 
श्रीलंका ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका शीर्ष क्रम नहीं चल पाया और 10 ओवर के बाद उसका स्कोर चार विकेट पर 46 रन था। दिनेश चंदीमल (46 गेंदों पर नाबाद 54 रन) और एशेन बंडेरा (35 गेंदों पर नाबाद 44 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 63 गेंदों पर 85 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की।

लेंडल सिमन्स (26) और इविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिये 38 रन जोड़े। इन दोनों को हसरंगा ने आउट किया। कप्तान कीरोन पोलार्ड चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गये। क्रिस गेल भी 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निकोलस पूरण (18 गेंदों पर 23) ने उम्मीद जगाई लेकिन तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा (23 रन देकर दो) ने उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी।
 
लेग स्पिनर लक्षण संदाकन ने 17वें ओवर में रोवमैन पावेल (7) और ड्वेन ब्रावो (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद होल्डर (नाबाद 14) और एलेन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अब इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
103 दिनों बाद सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगी मिताली राज, जयसूर्या और मियांदाद से हैं आगे