बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virender sehwag resigns from ddca
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:36 IST)

सहवाग ने दिया डीडीसीए से इस्तीफा, बताई ये वजह

सहवाग ने दिया डीडीसीए से इस्तीफा, बताई ये वजह - virender sehwag resigns from ddca
नई दिल्ली। दिल्ली एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में एडवायजर के तौर पर शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस्तीफा दे दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने डीडीसीए के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखते हुए संस्था की क्रिकेट समिति से इस्तीफा दिया है।
 
 
सहवाग के अलावा समिति के अन्य सदस्यों आकाश चोपड़ा और राहुल संघवी ने गेंदबाजी कोच के रूप में मनोज प्रभाकर को बरकरार रखने की सिफारिश की थी लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली थी। अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या यह सहवाग के इस्तीफा देने का कारण था।
 
हालांकि, डीडीसीए सूत्रों के अनुसार इन तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है क्योंकि राज्य संस्था को अगले दो दिन में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार नया संविधान सौंपना है जिसके बाद नई समितियों के गठन की जरूरत होगी।
 
सहवाग से जब यह पूछा गया कि क्या प्रभाकर की नियुक्त नहीं होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया तो सहवाग ने कहा कि हम सब एक साथ आए और अपना समय और प्रयास दिया जिससे कि क्रिकेट समिति के रूप में अपनी भूमिका के दायरे में दिल्ली क्रिकेट के सुधार में मदद और योगदान दे सकें। 
 
उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम तीनों अपने दैनिक जीवन के व्यस्त कार्यक्रम के कारण डीडीसीए की क्रिकेट समिति के काम को आगे जारी नहीं रख पाएंगे।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए कोहली और मीराबाई के नाम की सिफारिश