शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli keeping no stone unturned in the nets session ahead of Mohali Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (17:39 IST)

100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली बहा रहे हैं जमकर पसीना (वीडियो)

100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली बहा रहे हैं जमकर पसीना (वीडियो) - Virat Kohli keeping no stone unturned in the nets session ahead of Mohali Test
अपने एतिहासिक टेस्ट को यादगार बनान के लिए विराट कोहली जुट गए हैं। इसका एक कारण भी है। विराट कोहली नहीं चाहते हाल में जैसे उन्होंने टेस्ट की पारियां खेली वैसे ही पारी मोहाली के स्टे़डियम में दर्शकों के सामने दिखे। यही कारण है कि वह पूरी एकाग्रता के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली स्पिन के अभ्यास के साथ साथ तेज गेंदबाजी का भी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। उनको जसप्रीत बुमराह ने तो गेंदबाजी की ही साथ ही में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भी गेंदबाजी की।
हालांकि जिस बात का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह है विराट कोहली का शतक जो 2 साल से नहीं आया है। 100वें टेस्ट में अगर इस इंतजार को विराट कोहली खत्म कर देते हैं तो इस एतिहासिक क्षण को वह और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

गौरतलब है कि कोलकाता के इडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में दिन रात्रि के टेस्ट में अपना आखिरी शतक (किसी भी प्रारुप में) जड़ चुके विराट कोहली लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन पारी के जादुई आंकड़े पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 वें टेस्ट में नहीं बनया है शतक

इस शतक के इंतजार को ज्यादा बढ़ाने वाला एक आंकड़ा भी है। अभी तक 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है। कुल 9 विदेशी बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। रिकी पोंटिंग ने तो 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। जो रूट के नाम सौंवे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। अगर कोहली मोहाली में शतक लगा देत हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया।
इससे भारत को फायदा भी हो सकता है क्योंकि 100वें टेस्ट में जिस बल्लेबाज ने शतक ठोका है। उसकी टीम आज तक टेस्ट नहीं हारी है।

विराट कोहली ऐसे 71वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे जो अपना 100वां टेस्ट खेलेगा। इसके अलावा इस मैच की अंतिम 11 में शामिल होने के बाद वह 12वें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम करेंगे।

2011 में अपने टेस्ट करियर की शरुआत कर चुके विराट कोहली 99 टेस्ट मैचों में अब तक 50 की औसत से 7962 रन बना चुके हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है 254 रन।
ये भी पढ़ें
IPL 2022: इन 5 मैदानों पर 14-15 मार्च से अभ्यास करना शुरु करेंगीं टीमें