बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian Test team, fitness center,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 जून 2016 (21:29 IST)

विराट कोहली ने खोला नया फिटनेस सेंटर

विराट कोहली ने खोला नया फिटनेस सेंटर - Virat Kohli, Indian Test team, fitness center,
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चिज़ेल फिटनेस के साथ मिलकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एक नए फिटनेस सेंटर की शुरुआत की। विराट और चिज़ेल फिटनेस ने यहां के प्रियदर्शिनी विहार में 6 हजार वर्गफुट क्षेत्र में फैले फिटनेस सेंटर की शुरुआत की। चिज़ेल फिटनेस का मुख्यालय बेंगलुरु में है और विराट इसके सहमालिक हैं।
चिज़ेल फिटनेस की निदेशक सत्या सिन्हा ने कहा कि विराट एक ब्रांड हैं और उनके सहमालिक बनने से भारत में फिटनेस अगले स्तर तक जाएगा। चिज़ेल के लिए विराट को सहमालिक बनाया जाना, विश्व स्तरीय ब्रांड बनाने के हमारे लक्ष्य की तरफ उठाया गया एक कदम है। हमारा अगला मकसद 20 स्मार्ट शहरों में फिटनेस सेंटर खोलना और वर्ष 2018 तक भारत में 100 फिटनेस सेंटर खोलने का है।
 
उन्होंने विराट के बारे में कहा कि विराट को हर प्रशंसक जानता है कि वर्तमान में वे भारत के सबसे फिट क्रिकेटर होने के साथ ही युवाओं के रोल मॉडल भी हैं। फिटनेस एक ऐसा क्षेत्र है जो विराट के दिल के काफी करीब है और इसलिए वह समय निकाल कर चिज़ेल आते हैं और विश्व के प्रोफेशनल खिलाड़ियों द्वारा अपनाए जाने वाले आधुनिक ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जोकोविच का मुकाबला वाइल्ड कार्ड से, सेरेना का क्वालिफायर से