विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 5 हजार रन, तोड़ डाला पोंटिंग और लॉयड का रिकॉर्ड
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन पर खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन 32 रन बनाते ही बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले क्रिकेट बन गए। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारत ने गुलाबी गेंद से पहली बार खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पारी को 106 रन पर समेट दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए। स्टंम्प्स के समय विराट कोहली 59 और अजिक्य रहाणे 23 पर नाबाद थे।
पहले दिन के खेल में विराट ने दो धुरंधर क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया और कप्तान के रूप में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 86वीं पारी में अर्जित की। रिकी पोंटिंग ने 97 और क्लाइव लॉयड ने 106वीं टेस्ट पारी में 5 हजार रन बनाए थे।
विराट अब 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। पोंटिंग और लॉयड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 110, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 116 और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में 5 हजार रन बनाए हैं।
सबसे तेज रन बनाने वाले क्रिकेटर
1. डॉन ब्रैडमैन 1000 रन 11 पारियों में
2. डॉन ब्रैडमैन 2000 रन 24 पारियों में
3. डॉन ब्रैडमैन 3000 रन 37 पारियों में
4. विराट कोहली 4000 रन 65 पारियों में