रविवार, 7 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Openers guides India to series win
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 6 दिसंबर 2025 (22:04 IST)

जायसावाल के शतक और कोहली के अर्धशतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर बनाया कब्जा

Virat Kohli
INDvsSA यशस्वी जायसावाल के नाबाद शतक (116 रन) और विराट कोहली के आतिशी नाबाद अर्धशतक (65 रन ) की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में 9 विकेटों से मात देकर 2-1 से श्रृंखला पर कब्जा बना लिया। 
भारत के शीर्ष क्रम ने ही यह मैच खत्म कर दिया। रोहित शर्मा ने भी 75 रन बनाए और वह ही एकमात्र विकेट थे जो दक्षिण अफ्रीकी ले पाए। उनको केशव महाराज ने आउट किया।271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 155 रनो की साझेदारी की और उसके बाद विराट कोहली का तूफान आ गया।

271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब खबर ली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। रोहित ने अपने जाने-माने पुल शॉट्स खेले और बाउंड्री की झड़ी लगने से वह 100 रन बनाने के करीब लग रहे थे। 26वें ओवर में केशव महाराज ने रोहित शर्मा को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली और एकमात्र सफलता दिलाई।

रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 75 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने 10 ओवर तक संभल कर खेलने के बाद जायसवाल ने साथ यकायक ऐसा गियर बदला और भारत को जीत दिला दी।जायसवाल ने 50 रन बनाने के बाद टी-20 मोड में खेलना शुरू कर दिया और अपना पहला शतक रन बनाया। कोहली ने 40वां ओवर कर रहे लुंगी एन्गिडी की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 39.1 ओवर में एक विकेट पर 271 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 116) रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 65) रन बनाये।