शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (23:02 IST)

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड

Virat Kohli | विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड
मोहाली। कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी 20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
 
कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर है जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 104 पारियों में 2263 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। 
 
कोहली की इस विराट पारी की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना की गई। उनके प्रशंसक इस जबरदस्त पारी को देख फुले नहीं समा रहे हैं। 
विराट ने आज दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया।

भारत ने अपने कप्तान विराट की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत की 'विराट जीत'