शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (18:09 IST)

विराट को वनडे सीरीज से विश्राम, रोहित नए कप्तान

विराट को वनडे सीरीज से विश्राम, रोहित नए कप्तान - Virat Kohli
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने लगातार क्रिकेट खेल रहे 3ों प्रारूपों के भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज से विश्राम दे दिया है। विराट को विश्राम दिए जाने के बाद एकदिवसीय सीरीज के लिए ओपनर एवं उपकप्तान रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाया गया है।
 
विराट पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे और यह बात उठ रही थी कि वे किसी सीरीज से विश्राम ले सकते हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका के आगामी मुश्किल दौरे को देखते हुए चयनकर्ताओं ने विराट को एकदिवसीय सीरीज से विश्राम देने का फैसला किया है। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज 10 दिसंबर से शुरू हो रही है।
 
हालांकि विराट श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी संभालेंगे। भारत में नागपुर में दूसरा टेस्ट साढ़े 3 दिन के अंदर जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट ने इस मैच में दोहरा शतक ठोका था और 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
 
इस बीच नागपुर टेस्ट से निजी कारणों से बाहर रहे ओपनर शिखर धवन को दिल्ली में उनके घरेलू मैदान में 2 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। हाल में विवाह बंधन में बंधने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं लौटे हैं लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा गया है।
 
चयनकर्ताओं ने विराट की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है। अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। पिछली एकदिवसीय टीम से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है। 
 
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में लौट आए हैं, जो हल्की चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर भी तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बने हुए हैं। हालांकि उन्हें नागपुर टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। 
 
दिल्ली टेस्ट के लिए ओपनिंग में दिलचस्प स्थिति रहेगी, क्योंकि अब टीम प्रबंधन को मुरली विजय, लोकेश राहुल और शिखर धवन में से 2 का चयन करना होगा। मुरली विजय ने नागपुर टेस्ट में शानदार शतक ठोका जबकि शिखर कोलकाता में पहले टेस्ट में दूसरी पारी में शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए थे। राहुल नागपुर में सस्ते में निपट गए थे। 
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर।
 
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोहली ने दिया द. अफ्रीका दौरे पर आक्रामक रुख का संकेत