• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 World Cup, semifinal, West Indies match India,
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 31 मार्च 2016 (17:54 IST)

भारत और वेस्टइंडीज मैच के लिए दाऊद ने की भविष्यवाणी

Twenty20 World Cup
मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छुपा है या दुबई में दुबका पड़ा है लेकिन क्रिकेट मैचों में होने वाली सट्‍टेबाजी में अभी भी उसका दखल कायम है। कुछ ही देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है। इस मैच के बारे के परिणाम के बारे में दाऊद ने भी भविष्यवाणी की है। 
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद ने भविष्यवाणी की है कि भारत यह सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगा। वानखेड़े का यह वही मैदान है, जहां 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था। भारत और वेस्टइंडीज पर भारत-पाक मैच से ज्यादा का सट्‍टा लगने का कारण यह है कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने तूफान मचाकर रख दिया है। दाऊद को उम्मीद है कि इस मैच में भी गेल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे। 
 
गेल के इस टी20 विश्व कप में हैरतअंगेज प्रदर्शन का ही असर है कि सट्‍टाबाजार उन पर दांव खेल रहा है और उन्हें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से ऊपर रख रहा है। निजी प्रदर्शन में क्रिस गेल नंबर वन और विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।  
 
पूरे सट्‍टाबाजार इस मैच पर टकटकी लगाए बैठा हुआ है। एक मोटा अनुमान है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले पर 4 हजार करोड़ का सट्‍टा लगा हुआ है। इससे पहले सबसे ज्यादा सट्‍टा कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के मैच पर लगा था। इस सट्‍टे का आंकड़ा ढाई हजार करोड़ तक पहुंचा था। उल्लेखनीय है कि सट्‍टाबाजार में भारत का भाव 1 रुपए 40 पैसे है जबकि वेस्टइंडीज का भाव 2 रुपए 80 पैसे चल रहा है। निजी प्रदर्शन पर क्रिस गेल का भाव 3 रुपए रखा गया है।