शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. test ranking
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (14:30 IST)

ऑस्ट्रेलिया की नजरें नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर

ऑस्ट्रेलिया की नजरें नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर - test ranking
दुबई। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान से खेलेगी तो उसकी नजरें आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन के सिंहासन पर फिर कब्जा करने पर लगी होगी।
 
पाकिस्तान को 2-0 से हराने पर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर एक पर काबिज हो जाएगा चूंकि उसके फिलहाल शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से एक अंक अधिक होंगे। श्रृंखला 1-0 से जीतने पर उसके दक्षिण अफ्रीका के समान 124 अंक होंगे लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर दक्षिण अफ्रीका आगे होगा।
 
दूसरी ओर पाकिस्तान अगर 1-0 से जीतता है तो दो पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि 2-0 से जीतने पर वह तीसरे स्थान पर आ जाएगा। फिलहाल वह भारत के समान अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
 
श्रृंखला 1-1 से ड्रा रहने पर भी पाकिस्तान भारत से उपर आ जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक पीछे हो जाएगी।

आस्ट्रेलिया मई और जुलाई 2014 के बीच नंबर एक टीम थी लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका ने उसे पछाड़ दिया। बल्लेबाजों में माइकल क्लार्क (सातवां) और डेविड वार्नर (पांचवां) बेहतर रैंकिंग हासिल करने की फिराक में होंगे। पाकिस्तान के मिसबाह उल हक 10वें और यूनिस खान 11वें स्थान पर हैं।
 
गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन चौथे स्थान पर हैं। पीटर सिडल 12वें और आफ स्पिनर नाथन लियोन 18वें स्थान पर हैं। (भाषा)