बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tendulkar helped farmer's daughter fulfill her dream of becoming a doctor
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (15:02 IST)

किसान की बेटी के डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में मदद की तेंदुलकर ने

किसान की बेटी के डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में मदद की तेंदुलकर ने - Tendulkar helped farmer's daughter fulfill her dream of becoming a doctor
मुंबई: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फिर से परोपकार की अपनी भावना दिखाते हुए एक गरीब किसान की बेटी दीप्ति विश्वासराव का चिकित्सा की पढ़ाई करने का सपना पूरा करने में मदद की।

एक गैर सरकारी संगठन सेवा सहयोग फाउंडेशन ने ट्वीट किया, ‘‘रत्नागिरी के जायरे गांव की दीप्ति विश्वासराव अब अपने गांव की पहली चिकित्सक बनने के लिये तैयार है। सचिन तेंदुलकर का आभार। उसका (दीप्ति) चिकित्सा कॉलेज में जाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। दीप्ति और कई अन्य विद्यार्थियों की यात्रा का हिस्सा बनने के लिये सचिन आपका आभार। ’’

इस ट्वीट के साथ साझा किये गये वीडियो में दीप्ति ने भी तेंदुलकर के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

तेंदुलकर ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘दीप्ति की यात्रा किसी का सपनों का पीछा करने और उन्हें हकीकत में बदलने का शानदार उदाहरण है। उनकी कहानी कई अन्य को भी अपने लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रेरित करेगी। दीप्ति को भविष्य के लिये मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: अल्जीरियाई खिलाड़ी पर खूब बरसे पूजा रानी के मुक्के, एकतरफा जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह