बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team india reached sri lanka
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (23:36 IST)

नए मिशन के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, जानें कितने दिनों का रहेगा क्वारंटाइन

नए मिशन के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, जानें कितने दिनों का रहेगा क्वारंटाइन - team india reached sri lanka
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी। इस दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसको लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

टीम में देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गाकवाड़, नितीश राणा, चेतन सकारिया और कृष्णपा गोतम को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी धूम मचाते नजर आएंगे। सबसे खास बात तो ये है कि, इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ नजर आएंगे।



टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। बोर्ड ने लिखा, ‘कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।‘ बीसीसीआई के साथ-साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया और भारतीय टीम के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी।

हाल में ही टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से भारतीय प्रशंसक काफी निराश है। ऐसे में यह श्रीलंका दौरा टीम इंडिया के फैंस के चहरों पर मुस्कान लाने का काम कर सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम 29 जून से लेकर 1 जुलाई तक क्वारंटाइन में रहेगी। इसके बाद 2 से 4 जुलाई तक खिलाड़ी ट्रेनिंग की शुरुआत करेंगे, जबकि 5 जुलाई से टीम पूरी तरह अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का कार्यक्रम :
दिनांक मैच स्थान
13th जुलाई पहला वनडे कोलंबो
16th जुलाई दूसरा वनडे कोलंबो
18th जुलाई तीसरा वनडे कोलंबो
 
T-20 सीरीज का कार्यक्रम :
दिनांक मैच स्थान
21st जुलाई पहला टी20   कोलंबो
23rd जुलाई दूसरा टी20 कोलंबो
25th जुलाई तीसरा टी20 कोलंबो
ये भी पढ़ें
ओलंपिक का टिकट ले चुकीं राही सरनोबत ने निशानेबाजी विश्व कप में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण