शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team india fed up of quarantine protocols in australia
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जनवरी 2021 (15:44 IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ चिड़ियाघर में रखे जानवरों सा बर्ताव !

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ चिड़ियाघर में रखे जानवरों सा बर्ताव ! - Team india fed up of quarantine protocols in australia
हाल ही में भारतीय टीम ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए कड़े प्रतिबंधों के साथ वहां जाने के लिए तैयार नहीं है।
 
दरअसल लगातार क्वारंटीन में रह चुकी टीम इंडिया पृथकवास से उकता चुकी है। टीम मैनेजमेंट का यह भी कहना है कि स्टेडियम में तो आप 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति देते हो और भारतीय खिलाड़ियों को कमरे में बंद रख रहे हो , यह क्या सही बात है।
 
टीम इंडिया के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि कि टीम करीब एक महीने तक जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल में रही। लेकिन अब टीम दौरे के अंत में क्वारेंटीन नहीं रहना चाहती है।
 
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है और आज ही उसके सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं। इसके बाद खींचतान और बढ़ गई है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि सिडनी और ब्रिसबेन में होटल के कमरों से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं मिलेगी । इस पर भारतीय टीम ने कहा है कि जब दर्शकों को मैच देखने की इजाजत है तो खिलाड़ी क्यों बंद कमरे में रहने पर मजबूर रहें। 

भारतीय टीम का यह भी कहना है उसके साथ चिड़ियाघर में बंद पिंजरों में रखे जानवरों जैसा सलूक हो रहा है। सिर्फ चार दिवारी के भीतर घमूना उन्हें रास नहीं आ रहा है। अब टीम की हिम्मत जवाब दे रही है।
 
हालांकि प्रशासन ने तो दो टूक लहजे में यह कह दिया है कि ब्रिसबेन में प्रवेश तभी मिलेगा जब नियमों का पालन होगा , चाहे वह भारतीय टीम हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हो गए हैं।
 
वहीं हालिया रेस्टोरेंट विवाद वालेे मामले में भी टीम इंडिया ने सफाई पेश की है। खिलाड़ियों ने कहा है कि वह बारिश से बचने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर गए थे। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
BCCI President गांगुली को 6 जनवरी को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी