शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tamiladu defeats Rajasthan by 7 wkts and enters final of Syed Mushtaq Ali Trophy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (17:35 IST)

राजस्थान को 7 विकेट से हराकर तमिलनाडु पहुंची सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में

राजस्थान को 7 विकेट से हराकर तमिलनाडु पहुंची सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में - Tamiladu defeats Rajasthan by 7 wkts and enters final of Syed Mushtaq Ali Trophy
अहमदाबाद:अरुण कार्तिक की 54 गेंदों पर नाबाद 89 रन की तूफानी पारी के दम पर तमिलनाडु ने राजस्थान को शुक्रवार को सात विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला पंजाब और बड़ौदा के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
 
राजस्थान ने कप्तान अशोक मिनारिया की 51 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अरुण कार्तिक ने मात्र 54 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 
कार्तिक ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों पर 26 रन में तीन चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने 28 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए।
 
नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की शुरुआत खराब रही और ओपनर भरत शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए। आदित्य गढ़वाल 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर टीम के 37 के स्कोर पर आउट हुए।
 
कप्तान अशोक मिनारिया ने अर्जित गुप्ता के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद राजस्थान की शेष पारी लड़खड़ा गयी। राजस्थान का एक समय 13 ओवर में स्कोर दो विकेट पर 120 रन था। मिनारिया 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। राजस्थान ने आखिरी सात ओवर में मात्र 38 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए।
 
मिनारिया ने 32 गेंदों पर 51 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि अर्जित ने 35 गेंदों पर 45 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। तमिलनाडु की तरफ से एम मोहम्मद ने 24 रन पर चार विकेट और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 16 रन पर दो विकेट झटके।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड टूर फाइनल्स: सिंधू और श्रीकांत अपने ग्रुप में रहे अंतिम स्थान पर