गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup, India, South Africa, West Indies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016 (15:43 IST)

द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज के साथ अभ्यास मैच खेलेगा भारत

द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज के साथ अभ्यास मैच खेलेगा भारत - T20 World Cup, India, South Africa, West Indies
नई दिल्ली। मार्च में शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में मेजबान भारत वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगा। 
          
भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया 10 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ और 12 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी।  
           
विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमें पहले राउंड के अभ्यास मैच तीन से छह मार्च तक धर्मशाला और मोहाली में खेलेंगी जबकि दूसरे राउंड की टीमें 10 से 15 मार्च तक कोलकाता और मुंबई में अभ्यास मैच खेलेंगी। 
 
महिला टी20 विश्व कपके अभ्यास मैच 10 से 14 मार्च तक बेंगलुरू और चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय महिला टीम बेंगलुरू में 10 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी।
         
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के जारी कार्यक्रम के अनुसार पुरुषों के अभ्यास मैच दोपहर में तीन बजे से और शाम के मैच करीब 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच सात बजे से आयोजित किए जाएंगे। 
 
महिलाओं के मैच 3 बजकर 30 मिनट से जबकि शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच पुरुषों के मैचों से पहले खेले जाएंगे। (वार्ता)