गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup 2021 to be played Oct 17-Nov 14 icc confirmed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (16:04 IST)

ICC ने किया ऐलान, 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप

ICC ने किया ऐलान, 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप - T20 World Cup 2021 to be played Oct 17-Nov 14 icc confirmed
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी थी कि भारत के बजाए टी20 विश्व कप को यूएई में आयोजित किया जाएगा। मगर अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए आईसीसी ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से भी यही तारीखें सामने आईं थी, मगर अब आईसीसी द्वारी पुष्टि हो चुकी है कि टी20 शोपीस 17 अक्तूबर से खेला जाएगा। 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर मैचों का आयोजन ओमान में किया जाएगा, जबकि इसके बाद टॉप-12 टीमें यूएई के मैदानों पर आमने-सामने आएंगी।

पिछली बार भारत की मेजबानी में साल 2016 में टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरी ट्रॉफी जीती थी। लेकिन इस बार भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया है, मगर मेजबानी अभी भी बीसीसीआई के हाथों में है।

 
दरअसल, इस बीच बीसीसीआई ने भारत में आईपीएल 2021 कराया था, लेकिन वह सफल नहीं रहा और कोरोना वायरस की घुसबैठ के चलते उसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई बचे हुए 31 मुकाबलों को यूएई में ही आयोजित करेगा, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी, फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

हैरानी की बात ये है कि आईपीएल के फाइनल के सिर्फ 2 ही दिन बार आईसीसी इवेंट की शुरुआत होगी। मगर इस बीच सौरव गांगुली का बयान सामने आया है कि क्वालिफायर मैच ओमान में खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनिया, ओमान, बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स हिस्सा लेंगी। 

स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "तारीखों को लेकर भी चर्चा जारी है। लेकिन यह तय हो गया है कि वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के मुकाबले ओमान में जबकि मुख्य ग्रुप के मुकाबले यूएई में होंगे।"

इसका मतलब है कि बड़ी टीमों को तैयारियों के लिए आईपीएल के बाद पर्याप्त वक्त मिल जाएगा। हालांकि अभी आईसीसी द्वारा पूरे शेड्यूल आना बाकी है।
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हीरो जैमिसन ने बताया, इस वजह से बाथरूम में खुद को कर लिया था बंद