गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (18:50 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं

Steven Smith। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं - Steven Smith
सिडनी। पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के आखिरी 2 मैचों के लिए स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उन पर लगाया गया प्रतिबंध तब तक खत्म हो जाएंगा। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर एरोन फिंच को टीम की बागडोर सौंपी है।
 
घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी टीम से बाहर हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। स्मिथ और वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण लगाया गया प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है यानी वे चौथे वनडे के लिए उपलब्ध थे।
 
चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि उनके प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो जाएंगे। दोनों कोहनी के ऑपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन में हैं और इस बात पर रजामंदी जताई गई कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी करें।

उन्होंने कहा कि डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और स्टीवन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। हम उन दोनों और उनके आईपीएल क्लबों से संपर्क में रहेंगे, क्योंकि हमें विश्व कप और एशेज पर फोकस करना है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टोन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, जॉय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, जासन बेहरेनडोर्फ, नैथन लियोन, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना बोलीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए घरेलू क्रिकेट में सुधार जरूरी