गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith, Ball Tempering Case, Cricket Australia
Written By

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए एक और बुरी खबर...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए एक और बुरी खबर... - Steve Smith, Ball Tempering Case, Cricket Australia
मुसीबत आती है तो वह अकेले नहीं आती..साथ में नाते-रिश्तेदारों को भी लेकर आती है। बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी करार दिए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की किस्मत के सितारे इतने गर्दिश में हैं कि एक साल के प्रतिबंध, मैच फीस जुर्माने की शर्मनाक स्थिति से वे दो-चार हो ही रहे थे कि गुरुवार को उनके लिए एक और बुरी खबर आई।


टीवी के सामने रो-रोकर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले स्मिथ इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। गुरुवार को उनकी किताब भी साहित्य जगत में धराशायी हो गई। 'द जर्नी स्टीव स्मिथ' नामक उनकी किताब की शुरुआती कीमत 24 डॉलर रखी गई थी और तब ये किताब धड़ल्ले से बिक रही थी।

लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाकर एक साल तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने का फरमान सुनाया, उसका असर उनकी किताब पर भी पड़ा और आज हालत यह है कि 24 डॉलर मूल्य की किताब महज 2 डॉलर की कीमत पर आ गई है।

सनद रहे कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस 28 वर्षीय बल्लेबाज पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया और उनकी कप्तानी छीन ली। स्टीव के सीने पर अब ऐसा दाग लग गया है, जिसे दुनिया का महंगे से महंगा डिटेर्जन भी नहीं धो सकता। स्टीव अब पछातावे के आंसू बहा रहे हैं, जिनकी कोई कीमत नहीं रह गई है।

दक्षिण अफ्रीका से सिडनी पहुंचने के बाद स्टीव पांच मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में बार-बार रोते रहे। निराश स्मिथ खचाखच भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद  पर संयम बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी आंखों में बार बार आंसू आए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम  के कप्तान के तौर पर मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने फैसला करने में काफी गंभीर गलती की और अब मुझे इसका परिणाम समझ आ रहा है कि मैंने खुद का कितना बड़ा नुकसान किया है।

स्टीव ने स्वीकार किया कि मेरी कप्तानी में यह असफलता रही। इससे हुए नुकसान की भरपाई और अपनी गलती को सुधारने के लिए मैं सब कुछ करूंगा। अगर इससे कुछ भला होता है और अगर इससे दूसरों को सबक मिलता है तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं यह बदलाव कर पाऊंगा। मुझे पता है कि मुझे पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा।
ये भी पढ़ें
क्या स्मिथ ने सीए के खिलाफ बगावत का खामियाजा भुगता...