शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa
Written By
Last Updated :हरारे , शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (23:37 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला जीती

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला जीती - South Africa
हरारे। डेल स्टेन की बेहतरीन गेंदबाजी और फाफ डु प्लेसिस की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में 217 रन ही बना सकी। डु प्लेसिस श्रृंखला में अपने चौथे शतक से चार रन से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका ने 55 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। डु प्लेसिस ने अपनी 99 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। हाशिम अमला ने 51 और एबी डिविलियर्स ने 57 रन का योगदान दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन भी पार नहीं कर पाती अगर जेम्स फाकनेर (39) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 29) ने नौवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी नहीं की होती। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट 144 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद फाकनेर और स्टार्क ने मोर्चा संभाला।

स्टेन ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने फिल ह्यूजेस को एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। इसके अलावा मध्यक्रम के तीन विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी की कमर तोड़ दी।

आरोन फिंच (54) उनका शिकार हुए और अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल भी पैवेलियन लौट गए। ब्रैड हाडिन अगले ओवर में पगबाधा आउट हुए। (भाषा)