शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, 1st ODI, Brian Lara, 5000 runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जनवरी 2019 (15:36 IST)

धवन 5000 रन के शिखर पर, लारा की बराबरी की

धवन 5000 रन के शिखर पर, लारा की बराबरी की - Shikhar Dhawan, 1st ODI, Brian Lara, 5000 runs
नेपियर। बाएं हाथ के धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने की शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है और सबसे तेज 5000 रन पूरे करने में शिखर ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।
 
 
33 वर्षीय शिखर ने अपने 119वें मैच में अपनी पारी का 10वां रन बनाते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। शिखर ने 118 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे किए और सबसे तेज 5000 रन पूरे करने में संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने लारा की बराबरी की जिन्होंने अपने वनडे 5000 रन 118 पारियों में बनाए थे। 
 
वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने केवल 101 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। इसके बाद वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली आते हैं जिन्होंने 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। 
 
दिल्ली के शिखर भारत की तरफ से वनडे में 5000 रन बनानेवाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजय जडेजा और गौतम गंभीर को हासिल थी। 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम, 3 वनडे मैचों की होगी श्रृंखला