गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan
Written By
Last Updated :ढाका , रविवार, 5 जुलाई 2015 (19:41 IST)

शाकिब बने टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब बने टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज - Shakib Al Hasan
ढाका। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जा रहे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को आउट करने के साथ ही ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने देश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।
 
शाकिब ने जब 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिलर को एक रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर पैवेलियन भेजा, तो वे अपनी टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। शाकिब ने 37वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
 
शाकिब से पहले यह रिकॉर्ड अब्दुर रज्जाक के नाम था जिन्होंने 34 टी-20 मुकाबलों में 44 विकेट लिए थे। इसके अलावा बांग्‍लादेश के शीर्ष ऑलराउंडर ने टी-20 मैचों में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 809 रन भी बनाए हैं।
 
वर्ष 2006 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाला यह बेहतरीन ऑलराउंडर टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने बांग्‍लादेश के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। 
 
शाकिब ने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी बेहतरीन प्रर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। (वार्ता)