शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi said big talk
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (11:56 IST)

शाहिद अफरीदी ने धोनी के बहाने विराट कोहली के बारे में कह दी यह बड़ी बात...

शाहिद अफरीदी ने धोनी के बहाने विराट कोहली के बारे में कह दी यह बड़ी बात... - Shahid Afridi said big talk
कप्तान विराट कोहली भले ही क्रिकेट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बना रहे हों, लेकिन बतौर कप्तान खुद को साबित करने में कोहली अभी धोनी के आसपास भी नहीं हैं। यह कहना है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का। 

एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कोहली के खेल और उनकी कप्तानी पर अपनी राय दी। अफरीदी ने कहा कि बिना किसी शक के विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन बात जब उनकी कप्तानी की आती है, तो इस क्षेत्र में वे अभी सीख रहे हैं।

अफरीदी ने कहा कि इन दिनों की क्रिकेट में विराट कोहली मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं, लेकिन बात जब कप्तानी की हो, तो अभी उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है क्योंकि मेरी नजर में तो एमएस धोनी अभी भी बेस्ट कैप्टन हैं।

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और क्रिकेटप्रेमियों की नजर कप्तान कोहली और टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अफरीदी ने कहा कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर जीतना चाहती है, तो उसके बल्लेबाजों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा।

अफरीदी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब पहले जैसी उछालभरी नहीं रह गई हैं। अब वहां पहले की अपेक्षा रन बनाना आसान है, तो ऐसे में अगर भारतीय टीम ने वहां जाकर अच्छी बल्लेबाजी की तो निश्चित तौर वे ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
IND Vs AUS 3rd T20 : जीत के लिए बेताब भारत करो या मरो मुकाबले के लिए तैयार