• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi, captain, Pakistan, resignation, Twenty20 World Cup
Written By
Last Updated :कराची , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (17:56 IST)

शाहिद अफरीदी ने कप्तानी से इस्तीफा दिया

Shahid Afridi
कराची। भारत में आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप समेत पिछली कई क्रिकेट सीरीजों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाएं झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया।
अफरीदी ने कहा कि टीम के पिछले कुछ टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के बाद से हो रही आलोचनाओं के बाद मैं कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह मेरा खुद का निर्णय है। उन्होंने साथ ही कहा कि वे कप्तानी पद से भले ही इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन वे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने वर्ष 2014 में ट्वंटी-20 के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के बाद पाकिस्तानी टीम की कमान संभाली थी। (वार्ता)